श्री मुक्ति नारायण धाम वेंकटेश्वर मंदिर ग्रीन फील्ड, मजीठा रोड, अमृतसर, पंजाब, भारत में स्थित है। यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर (श्री विष्णु भगवान का कलयुग रूप है) को समर्पित है। वेंकटेश्वर भगवान को और भी कई नामों से जाना जाता है: बालाजी, गोविंदा, श्रीनिवास और आदि।
वेंकटेश्वर का अर्थ है वेंकट के भगवान। यह शब्द वेंकट (आंध्र प्रदेश में एक पहाड़ी का नाम है) और ईश्वर (भगवान) शब्दों का एक संयोजन है। ब्रह्माण्ड और भविष्योत्तर पुराणों के अनुसार, 'वेंकट' शब्द का अर्थ है 'पापों का नाश करने वाला', संस्कृत के शब्द वेम (पाप) और काटा (प्रतिरक्षा की शक्ति) से निकला है। वेंकट का अर्थ है 'जो समस्याओं को दूर करता है'।
अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक परब्रह्म परमेश्वर भगवानू श्रीमन्नारायण इस भू-मण्डल पर जहाँ जहाँ स्वयं प्रकट हुए हैं उस स्थान भू-वैकुण्ठ कहते है। इस मृत्युलोक में ऐसे महानहिम स्थान आठ हैं, जिनमें चार उत्तर में, चार दक्षिण में हैं। उत्तर में पुष्कर, नैमिषारण्य, श्रीबद्रीनारायण, श्री मुक्तिनारायण हैं। दक्षिण में श्री रडगनाथ, श्रीतोताद्विनाथ, श्री तिरुपति और श्रीमुष्णम्, भू-वैकुण्ठ हैं।
इन अष्ट भू-वैकुण्ठ में एक : श्रीमुक्तिनारायण धाम का परिचय :-
श्रीमुक्तिनारायण को शालिग्राम क्षेत्र भी कहते हैं। पावन गण्डकी नदी, जो भगवान् के गण्ड-युग्मों से होकर दो धाराओं में बही है-वे यहाँ से ही दामोदर कुण्ड से निकली है। इसी दामोदर कुण्ड में गज और ग्राह का युद्ध हुआ था। गजेन्द्र की रक्षा हेतु भगवान् श्रीमन्नारायण का सुदर्शन चक्र भी इसी कुण्ड में चला था जिससे यहाँ की हर वस्तु आज भी चक्राड़ि्क़त श्रीवैष्णव कहलाती है। इसी की कृष्णागण्डकी की धारा से प्रभु के शिलावतार या अर्चावतार शालग्राम विविध स्वरूप और आयुधों के चिन्हों से स्वतः अंकित मिलते हैं। इसी से यह क्षेत्र दघीचि, लोमष, मार्केण्डय, भृगु, पुलहा आदि अनेकों महर्षियों की तपस्थली रही है। जिन चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम से भारतवर्ष विख्यात हुआ है, उन्हीं भरत ने भी यहीं तप करके ब्रह्मज्ञान प्राप्त किया था। इस स्थान के शालग्राम मन्दिर में न होने से वह मन्दिर पूर्ण नहीं माना जाता क्योंकि इसी शिला रूपी नारायण का तुलसी चरणामृत लेकर प्रत्येक श्रीवैष्णव अपने को धन्य मानता है, जिसे पुराणों में अनेक तरह से गाया गया है :
श्री मुक्ति नारायण आश्रम के संस्थापक।
श्री मुक्ति नारायण धाम मंदिर के संस्थापक।
13वां ब्रह्मोत्सव 01 मार्च से 09 मार्च 2022 तक
ब्रह्मोत्सव समारोह श्री मुक्ति नारायण धाम वेंकटेश्वर मंदिर, ग्रीन फील्ड, मजीठा रोड, अमृतसर में हुआ
खोलियेब्रह्मोत्सव समारोह श्री मुक्ति नारायण धाम वेंकटेश्वर मंदिर, ग्रीन फील्ड, मजीठा रोड, अमृतसर में हुआ
खोलियेब्रह्मोत्सव समारोह श्री मुक्ति नारायण धाम वेंकटेश्वर मंदिर, ग्रीन फील्ड, मजीठा रोड, अमृतसर में हुआ
खोलिये